1 / 9हॉलीवुड एक्ट्रेस, टीवी पर्सनैलिटी, राइटर और मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ब्लैक बिकीनी में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कारण वो एक बार फिर इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी हुई हैं।2 / 9लेकिन महज 8 घंटे पहले पद्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाथटब में बच्चे के साथ नहाते हुए बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है।3 / 9पद्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 16 साल की उम्र में उनके 23 साल के बॉयफ्रेंड ने उनके साथ रेप किया था, इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया था कि जब उनकी उम्र महज 7 साल थी तब उन्हें यौन शोषण का सामना भी करना पड़ा था।4 / 9पद्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं, पद्मा लक्ष्मी ने राइटर सलमान रुश्दी से 2004 में शादी की थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और 2007 में दोनों का तलाक हो गया था।5 / 9इसके बाद पद्मा ने साल 2009 में आईएमजी कंपनी के कार्यकारी प्रमुख और अरबपति टेड स्पोर्ट्समैन से शादी की और साल 2011 में टेड का निधन हो गया।6 / 9पद्मा और टेड की एक बेटी है, जिसका नाम कृष्णा है।7 / 9अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पद्मा लक्ष्मी को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की नई 'गुडविल ऐंबैसडर' नियुक्त किया गया है।8 / 9पद्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वो आए दिन अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों को फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।9 / 9पद्मा इससे पहले सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं।