तस्वीरें: इन 7 चीजों से हो सकता है बच्चों की जान को खतरा, हमेशा रखें दूर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 30, 2018 03:46 PM2018-05-30T15:46:56+5:302018-05-30T15:46:56+5:30

Next

बाज़ार में उपलब्ध लेटेक्स गुब्बारे बच्चों के लिए हानिकारक होते है, इसका एक टुकड़ा बच्चों के मुह में जाने से परेशानी हो सकती है।

जेवर: बच्चों से जेवर हमेशा दूर रखने चाहिए, क्योंकि बच्चें कोई भी चीज हाथ में आते ही मुह में डाल लेते हैं।

बाज़ार में उपलब्ध जैसे नहाने का साबुन, तेल, क्रीम, पाउडर आदि का इस्तेमाल करते समय प्रोडक्ट की जाँच जरूर करें।

तकिया: बता दें छोटे बच्चों को कभी भी तकिए की जरूरत नहीं होती है, इससे नाक दब सकती है और उनका दम घुट सकता है।

पालतू जानवर: बच्चों को अपने घर के पालतू जानवरों से दूर रखें, क्योंकि उनके चाटने, स्पर्श करने से बच्चे को एलर्जी हो सकती है।

घर में पेड़ पौधे लगाना अच्छी बात है, लेकिन यह आपके बच्चों के हानिकारक भी है, तो ऐसे में सावधानी बरतें।

हम अक्सर अपने पर्स में कई तरह की चीजें रखते हैं, जैसे पानी की बोतल, परफ्यूम आदि जिससे बच्चे को एलर्जी हो सकती है।