1 / 6वजन घटाने और वजन को नियंत्रित रखने के लिए टोन्ड और स्किम्ड दूध को अच्छा माना जाता है। 2 / 6अगर वजन कम करने की सोच रहें हैं तो फैट वाली चीजें आपके लिए बिलकुल भी अच्छी नहीं है। 3 / 6लो फैट दूध की बात करें तो टोंड मिल्क, स्किम्ड मिल्क, सोया मिल्क आपके लिए लाभकारी हैं। 4 / 6अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं तो डबल टोन्ड और स्किम्ड मिल्क आपके लिए बेहतर है ये फैट फ्री होते हैं। 5 / 6स्किम्ड दूध की बात करें तो इसमें 0.5 ग्राम से भी कम फैट होता है। 6 / 6डबल टोन्ड दूध में 1.5 प्रतिशत तक फैट पाया जाता है।