देश में कोविड-19 संक्रमण के 425 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,259 हुई

By संदीप दाहिमा | Published: May 27, 2023 01:37 PM2023-05-27T13:37:49+5:302023-05-27T13:39:31+5:30

Next

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 425 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,89,341 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,707 से घटकर 5,259 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,859 हो गयी है।

इन तीन लोगों में वह एक व्यक्ति भी शामिल है, जिसका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा है।

मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी दर्ज की गयी। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,52,223 हो गयी है और मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गयी है।

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।