India records 310 new Covid-19 cases active infections dip to 4222
भारत में कोविड-19 के 310 नए मामले आए, तीन लोगों की मौत By संदीप दाहिमा | Published: May 31, 2023 01:34 PM2023-05-31T13:34:39+5:302023-05-31T13:37:49+5:30Next Next भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 310 नए मामले आए है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,222 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से तीन मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,870 हो गई है। इनमें केरल से वह मामला भी है जिसे संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद आंकड़ों में शामिल किया गया है। संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,90,588) है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,54,496 हो गई है जबकि मृतक संख्या 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाCOVID-19 IndiaCoronavirus in Indiaशेअर :