अक्टूबर और नवंबर में होने वाली बीमारियां, अपनाएं ये सावधानी और डॉक्टर से करें संपर्क

By संदीप दाहिमा | Published: October 28, 2022 06:45 AM2022-10-28T06:45:00+5:302022-10-28T06:45:00+5:30

Next

अक्टूबर और नवंबर का महीना बारिश के बाद का है, इसमें जल भराव का खतरा बहुत बढ़ जाता है ऐसे में मच्छरों और बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

पहली बीमारी है डेंगू के फैलने की दिल्ली जैसे शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, मादा एडीज नामक मच्छर के काटने से डेंगू होता है, ऐसे में आप नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से संपर्क करें।

दूसरी बीमारी है मलेरिया इसमें तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द और दस्त शामिल है, ऐसे में आप नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से संपर्क करें।

तीसरी बीमारी है वायरल फीवर की इसमें में डेंगू की तरह ही तेज बुखार, उल्टी और बदन दर्द शामिल है।

चौथी बीमारी है चिकनगुनिया ये भी मच्छरों के काटने से होती है, इसमें मरीज में सर्दी-जुकाम, शरीर में सूजन जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं।