दिल्ली में कोविड-19 के 1100 से अधिक मामले सामने आए, संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत

By संदीप दाहिमा | Published: June 14, 2022 08:21 PM2022-06-14T20:21:03+5:302022-06-14T20:23:28+5:30

Next

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या एक हजार के आंकड़े को पार कर गई। दिल्ली में संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत रही और संक्रमण से दो मरीज़ों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 1,118 मामले दर्ज किए। राष्ट्रीय राजधानी में पिछली बार दस मई को एक हजार से अधिक मामले (1,118) दर्ज किए गए थे।

तब संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत रही थी और एक मरीज़ की मृत्यु हुई थी। यह लगातार पांचवां दिन है जब दिल्ली में एक दिन में 600 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को सामने आये नये मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,14,530 हो गये हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,223 हो गयी है।

बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 614 मामले सामने आये थे। हालांकि, किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई थी और संक्रमण दर 7.06 प्रतिशत थी। रविवार को कोविड-19 के 735 मामले मिले थे, जबकि महामारी से चीन मरीज़ों की मौत हुई थी। इस दिन संक्रमण दर 4.35 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।