खेत में आपत्तिजनक हालत में मिला दलित महिला का शव, चार के खिलाफ मामला दर्ज

By संदीप दाहिमा | Published: October 29, 2022 06:17 PM2022-10-29T18:17:21+5:302022-10-29T18:22:05+5:30

Next
crime news in hindi | crime-news-in-hindi | Latest crime Photos at Lokmatnews.in

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से शुक्रवार को लापता हुई 40 वर्षीय दलित महिला का निर्वस्त्र शव शनिवार को गन्ने के खेत से बरामद किया गया । पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़िता के परिजनों का दावा है कि शामली जिले के कोतवाली थाने के कबरौत गांव में कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी।

delhi crime news 2022 | delhi-crime-news-2022 | Latest crime Photos at Lokmatnews.in

शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर फरार चार आरोपियों शांतनु, सोनू, रवि और रूपचंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

crime news uttar pardesh | crime-news-uttar-pardesh | Latest crime Photos at Lokmatnews.in

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक महिला शांतनु नामक व्यक्ति से उसके घर घास और मजदूरी लेने गई थी और घर नहीं लौटी ।

crime news today | crime-news-today | Latest crime Photos at Lokmatnews.in

परिवार का आरोप है कि चारों आरोपियों ने उसका अपहरण किया, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसका शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।