Sensex Today: शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 637 अंक टूटकर 61,000 अंक से नीचे फिसला

By संदीप दाहिमा | Published: January 4, 2023 06:12 PM2023-01-04T18:12:44+5:302023-01-04T18:16:44+5:30

Next

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले बुधवार को निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजार में पिछले दो दिनो से जारी तेजी थम गई। इस दौरान सेंसेक्स 637 अंक टूट गया तथा निफ्टी 18,050 अंक से नीचे आ गया। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के चलते भी बाजार पर दबाव बना। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 636.75 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 60,657.45 अंक पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार में यह 700.64 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 60,593.56 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 189.60 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,042.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील सबसे अधिक 2.32 प्रतिशत टूटा।

इसके अलावा टाटा मोटर्स, विप्रो, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी ओर मारुति सुजुकी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में बढ़त रही। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक संकेतों के अलावा अब घरेलू शेयर बाजारों का पूरा ध्यान कंपनियों के तिमाही नतीजों पर होगा।’’ उन्होंने कहा कि नकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते घरेलू बाजार में भी कमजोरी आई।

फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका फिर से जताई जाने लगी है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले सावधानी बरतते हुए सूचकांक के बड़े शेयरों में कुछ मुनाफावसूली हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कुछ बैंकों के परिणाम अच्छे हो सकते हैं, जिससे यह क्षेत्र सुर्खियों में रह सकता है। इसके अलावा बीमा, उर्वरक, पूंजीगत सामान और कृषि से संबंधित शेयरों में आगामी बजट के मद्देनजर कुछ गति देखने को मिल सकती है।

व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप में 0.97 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 0.79 प्रतिशत की गिरावट आई। क्षेत्रवार बात करें, तो धातु में 2.83 फीसदी, रियल्टी में 1.99 फीसदी, उपयोगिता में 1.74 फीसदी, ऊर्जा में 1.70 फीसदी, तेल एंड गैस में 1.52 फीसदी और बिजली में 1.51 फीसदी की गिरावट आई। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि जापान के निक्की में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.86 प्रतिशत गिरकर 80.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 628.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।