Maruti ने मारी बाजी, Toyota, MG Motor, Hyundai को छोड़ा पीछे, 1,59,418 यूनिट्स को बेचा

By संदीप दाहिमा | Published: July 1, 2023 03:30 PM2023-07-01T15:30:37+5:302023-07-01T15:35:51+5:30

Next

मारुति सुजुकी इंडिया की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 1,59,418 इकाई हो गई है। कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी। एमएसआई ने जून, 2022 में 1,55,857 इकाई थोक बिक्री की थी।

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले साल जून में 14,442 इकाई से मामूली गिरावट के साथ 14,054 इकाई रह गई। इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर वाले कॉम्पेक्ट खंड में बिक्री जून 2022 के 77,746 इकाई से 17 प्रतिशत गिरावट के साथ 64,471 इकाई रह गई। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले साल जून के 1,507 इकाई से बढ़कर 1,744 इकाई हो गई। ब्रेजा, ग्रांट विटारा और अर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री जून, 2022 के 18,860 इकाई से बढ़कर जून, 2023 में 43,404 इकाई हो गई। कंपनी ने बताया कि उसका निर्यात घटकर जून में 19,770 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 23,833 इकाई था।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 65,601 इकाई हो गई है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 19,608 इकाई हो गई है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। टीकेएल ने जून, 2022 में 16,512 इकाई थोक बिक्री की थी।

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जून में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 5,125 इकाई हो गई है। कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी। एमजी मोटर इंडिया ने जून, 2022 में 4,504 इकाई खुदरा बिक्री की थी।