सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना कितना फायदेमंद है? यहां जानिए सबकुछ

By मनाली रस्तोगी | Published: June 20, 2023 06:06 PM2023-06-20T18:06:45+5:302023-06-20T18:06:45+5:30

Next

ग्राहकों के पास 19 जून से 23 जून 2023 तक 5 दिनों की अवधि के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजना के नए चरण में निवेश करने का अवसर है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश कर आप एफडी या किसी अन्य निवेश योजना से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किश्त 11 सितंबर, 2023 से शुरू होने की संभावना है।

अगर आप सॉवरेन गोल्ड बांड (एसजीबी) में निवेश करना चाहते हैं तो आप आवेदन पत्र भरकर जारी करने वाले बैंक, पोस्ट ऑफिस, एजेंट के जरिए निवेश कर सकते हैं। यह आवेदन प्रपत्र रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज 1 के लिए बॉन्ड इश्यू प्राइस 5,926 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं, डिजिटल मोड से आवेदन करने वाले निवेशकों को आरबीआई 50 ​​रुपये प्रति ग्राम की छूट दे रहा है।

सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 5,937 रुपये है। वहीं, सॉवरेन गोल्ड बांड का भाव 5,876 प्रति ग्राम है। यानी यह बाजार में सोने से 61 रुपये सस्ता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की परिपक्वता अवधि कुल 8 वर्ष है। इसलिए निवेशक 5 साल के भीतर योजना से बाहर निकल सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के निवेशक छमाही आधार पर नाममात्र मूल्य पर 2.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज अर्जित करेंगे।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत हर वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) में न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलो सोना खरीदा जा सकता है। एचयूएफ के लिए 4 किलो की खरीद सीमा तय की गई है। लिहाजा ट्रस्ट व अन्य संस्थाओं के लिए 20 किलो की खरीद सीमा है।