Closing Bell stock market today Sensex jumps 335 points
Closing Bell: झूम रहा शेयर बाजार, फिर रौनक लौटी, सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा By संदीप दाहिमा | Published: March 14, 2024 05:15 PM2024-03-14T17:15:41+5:302024-03-14T17:17:46+5:30Next Next सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और धातु कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के दम पर बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार पिछले सत्र की भारी गिरावट से उबरने में सफल रहे और मानक सूचकांक करीब आधा प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 335.39 अंक यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर 73,097.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 602.41 अंक उछलकर 73,364.30 तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेज का मानक सूचकांक निफ्टी भी 148.95 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 22,146.65 अंक पर पहुंच गया। इसके साथ ही निफ्टी ने फिर से 22,000 अंक का स्तर हासिल कर लिया। इस तरह घरेलू शेयर बाजारों ने पिछले कारोबारी सत्र में हुए भारी नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर ली। बुधवार को सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 अंक और निफ्टी 338 अंक यानी 1.51 प्रतिशत गिरकर 21,997.70 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, विप्रो, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। क में 3.11 प्रतिशत और मिडकैप में 2.28 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘व्यापक बाजार में मझोली एवं छोटी कंपनियों के शेयरों का इस्तेमाल सौदेबाजी के लिए किया जा रहा है जिससे वे मानक सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट रही। व्यापक बाजारों में भी खासा सुधार देखा गया। बीएसई स्मॉलकैप सूचकां थोक मुद्रास्फीति के फरवरी में चार महीने के निचले स्तर पर आने से खुदरा मुद्रास्फीति के आने वाले आंकड़ों में राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी है।’’ बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में थोक मुद्रास्फीति मामूली गिरावट के साथ 0.2 प्रतिशत पर आ गई, जबकि जनवरी में यह 0.27 प्रतिशत थी। इसके अलावा मजबूत घरेलू मांग और व्यापार एवं उपभोक्ता भरोसा की वजह से फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 4,595.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान निक्की बढ़कर बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार ज़्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत चढ़कर 84.67 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सनिफ्टीshare bazarshare marketStock marketSensexNiftyशेअर :