1 / 11साल के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो जी सिने अवॉर्ड में सितारों ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और वरुण धवन को फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार का खिताब से नवाजा गया।2 / 11रणवीर सिंह का यह प्रिटेंड सूट काफी स्टाइलिश लग रहा था।3 / 11राधिका आप्टे हाई क्लीवेज वाले ड्रेस में काफी हॉट लग रहीं थी।4 / 11नेहा कक्कड़ ने कुछ इस अंदाज में रेड कार्पेट पर दिखीं।5 / 11वरुण धवन को फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार का खिताब से नवाजा गया है। रेड कार्पेट पर वरुण आलिया भट्ट के साथ पोज देते देखे गएं।6 / 11कटरीना कैफ यहां क्रीम कलर के लहंगा में काफी हॉट लग रहीं थी।7 / 11रेड कार्पेट पर अक्षय कुमार से लेकर राजकुमार राव और आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ सभी वहां मौजूद थे।8 / 11जैकलीन फर्नांडिस पिच कलर की गाउन में काफी सेक्सी अंदाज में दिखींं।9 / 11तापसी पन्नू का रेड कार्पेट लुक भी सबको काफी भाया।10 / 11हॉलीवुड से छुट्टियां मनाने देश वापस लौंटी प्रियंका चोपड़ा भी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं। 11 / 11श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के का खिताब से नवाजा गया।