वायकॉम ने लॉन्च किया 'वूट सेलेक्ट' फीचर, ईवेंट में सेलेब्स का लगा तांता-देखें फोटो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 4, 2020 04:37 PM2020-03-04T16:37:18+5:302020-03-04T16:37:18+5:30

Next

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो की रेस में वायकॉम 18 ने भी अपना प्रीमियम वाला फंडा शुरू कर दिया है।

वायकॉम 18 का एक ऐप 'वूट' बाजार में पहले से ही खुद को बनाए रखने के लिए जद्दोजहद कर रहा था।

अब इसी ऐप में एक बदलाव करके दर्शकों के लिए 'वूट सेलेक्ट' के विकल्प का ईजाद किया गया है

'वूट सेलेक्ट' में टैरिफ प्लान कुछ ऐसे रखे गए हैं, जिनसे ग्राहकों को आराम से ललचाया जा सकता है

अगर कोई एक महीने का टैरिफ प्लान लेता है तो उसे 99 रुपये चुकाने होंगे

कोई अगर पूरे एक साल के लिए 'वूट सेलेक्ट' का ग्राहक बनता है, तो उसे 499 रुपये का भुगतान करना होगा

भारत में पहले से मौजूद इसके मुकाबले के ओटीटियों की बात करें तो ये प्लान जी5, ऑल्ट बालाजी, एरोस नाउ और सोनी लिव लगभग बराबर ही हैं।

भारत में नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो के ग्राहक सबसे ज्यादा हैं, लेकिन इनके पैसे भी बहुत ज्यादा हैं।

दूसरी भाषा में अगर कहें तो वायाकॉम ने पैसों के मामले में बड़ी कोताही बरती है।