1 / 6एक्टर नरेंद्र झा का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।2 / 6खबरों के मुताबिक आज सुबह पांच बजे उन्होंने अपने फार्म हाउस पर अंतिम सांस ली। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।3 / 6'हैदर', 'घायल वन्स अगेन', 'काबिल, 'हमारी अधूरी कहानी' और 'रईस' जैसी हिट फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया था।4 / 6नरेंद्र झा का जन्म मधुबनी बिहार में हुआ था।5 / 6मॉडलिंग के साथ उन्होंने टीवी पर कई शो किए और लगभग 20 टीवी शो में वे नजर भी आए।6 / 6फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस में भी अहम किरदार में नजर आए थे।