1 / 7हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन Bacardi Vivid Shuffle के Music Video के सेट पर कमांडो लुक में फैंस से मिले।2 / 7जल्दी ही वरुण धवन फिल्म मेकर शशांक खेतान के साथ फिल्म करते नजर आ सकते हैं।3 / 7खबरों की माने तो शशांक अपनी लेटेस्ट फिल्म Ranbhoomi के लिए एक्टर Varun Dhawan और एक्ट्रेस Bhumi Pednekar को लीड रोल के लिए कास्ट कर सकते हैं।4 / 7अभी फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है मगर खबरों के हिसाब से फिल्म 2020 में रिलीज होगी।5 / 7फिल्म 'रणभूमि' के लिए एक्ट्रेस Kiara Advani के नाम की भी खबरे हैं।6 / 7शशांक खेतान की बात करें तो वो हाल ही में दो हिट फिल्में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया'और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' भी दे चुके हैं।7 / 7वरुण धवन की बात की जाए तो वो अपनी अपने वाली फिल्म Coolie No 1 के Remake की शूटिंग में बिजी हैं, इस फिल्म में वरुण के साथ एक्ट्रेस Sara Ali Khan भी नज़र आएंगी।