1 / 9बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से फैंस अभी तक उभर नहीं पाए हैं। ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है।2 / 9दरअसल, 16 वर्षीय टिक-टॉक स्टार (TikTok) सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) द्वारा गुरुवार को सुसाइड करने का मामला सामने आया है। 3 / 9इस मामले में फोटोग्राफर विरल भयानी के एक पोस्ट के अनुसार, सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन से उनकी बात हुई थी।4 / 9अर्जुन ने विरल को बताया था कि बुधवार रात तक सिया अच्छे मूड में थीं। एक गाने को लेकर दोनों की बात भी हुई थी। 5 / 9अर्जुन ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि आखिर सिया ने आत्महत्या क्यों की।6 / 9बता दें, 'काई पो छे', 'एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।7 / 9 रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे।8 / 9उनका इलाज भी चल रहा था। मगर उन्होंने डिप्रेशन की दवाइयां लेनी बंद कर दी थी। 9 / 9सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर थीं सिया कक्कड़।