1 / 8दिशा पटानी जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आने वाली है. 2 / 8फिल्म में जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. 3 / 8फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी तो रिवील नहीं हुई है, लेकिन पता चला है कि इसमें दिशा, जैकी श्रॉफ की बहन का किरदार निभा सकती हैं. 4 / 8दिशा रियल लाइफ में जैकी के बेटे टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड हैं. ऐसे में दोनों को बड़े पर्दे पर भाई-बहन के रूप में देखना काफी मजेदार होने वाला है. 5 / 8फैंस का मानना है कि दिशा के रील रोल पर रियल लाइफ का असर दिखेगा. 6 / 8वास्तव में ऐसा होगा या नहीं, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. 7 / 8बात करें 'राधे' की, तो इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. यह ईद के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. 8 / 8फिल्म में रणदीप हुड्डा खूंखार विलन के किरदार में दिखेंगे. मेकर्स ने इस फिल्म के तमाम अधिकार जी स्टुडियोज को 230 करोड़ रु. में बेच दिए हैं. इसे बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है. (सभी फोटो इंस्टाग्राम)