1 / 7अपनी एक्टिंग और स्टंट के साथ डांस के लिए फेम टाइगर श्रॉफ हाल ही में हैप्पी प्रोडक्शन के लॉन्च पर दिखाई दिए। 2 / 7इस लॉन्चिंग में वो अपने ही अंदाज में नजर आए। 3 / 7आर यू कमिंग सॉग को लॉन्च करने के लिए वो यहां पहुंचे थे। 4 / 7इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है। 5 / 7टाइगन ने बताया कि वो पॉप म्युजिक के फैन है। 6 / 7रेमो के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा कि वो बेहद उत्साहित है उनके साथ काम करने के लिए।7 / 7