1 / 6हाल ही में सलमान खान मुंबई में TiE Global Summit 2018 के दौरान मीडिया से रुबरु हुए।2 / 6बता दें सलमान खान इस समय अपनी फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं।3 / 6बता दें इस फिल्म उनके साथ बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस और डेज़ी शाह नजर आएंगी।4 / 6इस इवेंट के दौरान सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जीन्स की पेंट में नजर आए।5 / 6बता दें सलमान की यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।6 / 6तस्वीरों में सलमान का दबंग अंदाज देख सकतें हैं।