1 / 7सोनम कपूर की आगामी फिल्म 'द जोया फैक्टर' का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज़ किया गया है।2 / 7सोनम ट्रेलर के बाद से ही फिल्म के प्रमोशन में जुट चुकी हैं।3 / 7सोनम हाल ही में जुहू में स्थित मुक्तेश्वर मंदिर में फिल्म रिलीज़ से पहले आशीर्वाद लेने पहुंची।4 / 7इस दौरान सोनम का ट्रेडिशनल अवतार नजर आया, जिसमें वो काफी स्टाइलिश दिख रही थीं।5 / 7सोनम के साथ फिल्म 'द जोया फैक्टर' में साउथ एक्टर दलकीर सलमान नजर आएंगे।6 / 7अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 20 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।7 / 7सोनम आखिरी बार फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आईं थी।