तापसी पन्नू बर्थडे स्पेशल: फिल्मों में आने से पहले सॉफ्टवेअर इंजीनियर थीं तापसी, देखें 9 क्यूट Pics

By ललित कुमार | Published: August 1, 2019 09:00 AM2019-08-01T09:00:58+5:302019-08-01T09:00:58+5:30

Next

साउथ की फिल्मों से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस और मॉडल तापसी पन्नू आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं।

तापसी पन्नू का जन्म दिल्ली में 1 अगस्त 1988 को एक सिख परिवार में हुआ था।

तापसी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के स्कूल माता जय कौर पब्लिक स्कूल (अशोक विहार) से की थी। इसके बाद तापसी ने 'गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' से सॉफ्टवेअर इंजीनियर की पढ़ाई की।

तापसी ने सॉफ्टवेअर इंजिनियर ने तौर पर काम भी किया, लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग के लिए ऑडिशन दिया और तापसी चैनल वी के टैलेंट शो गेट गॉर्जियस के लिए सेलेक्ट हुईं।

तापसी ने साल 2008 में मॉडलिंग के समय 'पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस' और 'सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन' का खिताब भी अपने नाम किया था।

तापसी ने कई कमर्शियल ऐड्स के लिए भी मॉडलिंग की और फिर उनके हाथ लगी साउथ की फिल्म 'Jhummandi Naadam' इसी फिल्म से तापसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

तापसी ने तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने के बाद, उनकी दूसरी फिल्म 'आदुकलम' तमिल फिल्म थी।

इस फिल्म में तापसी साउथ स्टार 'धनुष' के साथ दिखाई दी थीं और इस फिल्म ने 6 नेशनल अवार्ड अपने नाम किए थे।

तापसी ने साल 2013 में बॉलीवुड फिल्म 'चश्मेबद्दूर' से डेब्यू किया था। तापसी जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आएंगी।