1 / 7बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपना न्यू ईयर दुबई में वेकेशन एन्जॉय करते हुए मनाया है।2 / 7और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।3 / 7इन तस्वीरों में सनी पिंक लिपस्टिक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।4 / 7और हाल ही में सनी ने IANS को दिए इंटरव्यू में #MeToo पर चौंकाने वाला बयान दिया है।5 / 7सनी ने कहा है की 'मैं किसी कार्यालय में काम नहीं करती हूं, मैं असत्य में जीती हूं, लेकिन मैं यह भी मानती हूं और इस पर भरोसा करती हूं कि चाहे वह पुरुष हो या महिला हो कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और असहज होने की बातें करनी चाहिए, क्योंकि मेरा मानना है कि यह पुरुषों के साथ भी होता है,6 / 7इसका खुलासा इसलिए नहीं हो पाता है क्योंकि वह आदमी है और यह बड़ी बात नहीं मानी जाती है.'7 / 7'सनी ने आगे कहा की अगर कोई आप को कहीं ऑफिस या कहीं परेशान करता है, तो आप जितना बोलेंगे और लोग उतने ही इसके प्रति जागरूक होगें की ये सही नही है, और मेरा मानना है की हां चीजें जरूर बदलेंगी.'