1 / 8पॉपुलर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भाई-भतीजावाद पर खुल कर खुलासा किया।2 / 8पलक तिवारी फिल्म रोजी- द सैफरन चैप्टर से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में काम कर रहे हैं।3 / 8विशाल मिश्रा द्वारा निर्देशित हॉरर थ्रिलर, सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है।4 / 8गुरुग्राम की एक महिला बीपीओ कर्मचारी रोजी के अचानक लापता होने पर आधारित है।5 / 8पलक तिवारी ने कहा कि सच कहूँ तो, मैं खुद को एक स्टार किड नहीं मानती। मेरी माँ स्थापित अभिनेत्री हैं, लेकिन पूरी तरह से एक बहुत ही इंडस्ट्री में हैं।6 / 8उन्होंने खुलासा कि उनके पास अभी भी कई 'बेनिफिट' ऑप्शन हैं। 7 / 821 साल की पलक तिवारी ने हाल ही में स्पॉटबॉय की खास बातचीत में 'नेपोटिज्म' पर खुलकर बात की हैं।8 / 8आपको अपने बेस्ट कॉन्टैक्ट के आधार पर आपको एक या दो फिल्मों में काम करने का मौका मिल सकता है, लेकिन फिर 5 या 6 फिल्मों में उन्हें फाइनेंशियल सिचुएशन को देखना पड़ता है।