1 / 8नवविवाहिता सना खान और अनस सैयद कश्मीर में हनीमून पर हैं।2 / 8नवविवाहिता गुलमर्ग और कश्मीर में इंजॉय कर रहा हैं। 3 / 8सना खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- जन्नत, तस्वीरों में एक्ट्रेस बर्फ से खेलती नजर आ रही हैं। 4 / 8पूर्व अभिनेत्री और बिग बॉस प्रतियोगी सना खान और अनस सैयद ने नवंबर में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ एक सादे रिश्ते में शादी की थी।5 / 8सना खान जय हो और वजह तुम हो जैसे फिम्म में काम किया।6 / 8शादी की तस्वीरों के साथ लिखा था हम अल्लाह के वास्ते एक दूसरे से प्यार करते हैं।7 / 8सना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और प्रशंसक लाखों में हैं।8 / 8पूर्व अभिनेत्री ने 8 अक्टूबर को बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखे गए नोटों को सोशल मीडियी पर शेयर किया था। (सभी फोटो इंस्टाग्राम)