1 / 7टीवी स्टार रुबिना दिलाइक इन दिनों हिमाचल प्रदेश स्थित अपने होमटाउन में हैं।2 / 7वो यहां से रोजाना अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स से फैंस को खूबसूरत वादियों की झलकियां दिखाती रहती है।3 / 7हाल ही में अदाकारा ने एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।4 / 7हाल ही में अदाकारा ने एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।5 / 7 इस वीडियो में अदाकारा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के गाने 'खुलके जीने का' पर झूमती दिख रही है।6 / 7खास बात ये है कि इस वीडियो को शेयर करते हुए अदाकारा ने कोई कैप्शन में लिखा है 'खुलके जीने का...' और इसके साथ ही एक हार्ट इमोजी भी शेयर की है7 / 7सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म का ये गाना बीते दिन ही रिलीज किया गया है।