1 / 6हाल ही में रणवीर सिंह एक डबिंग स्टूडियो पहुंचे जहां उन्होंने ऐसे कपड़े पहन रखे थे जिसे देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी।2 / 6इस दौरान रणवीर ने लाल रंग की हुडी (स्वैट शर्ट) पहनी हुई थी जो घुटनों से भी ज्यादा नीचे थी।3 / 6इसके साथ उन्होंने ब्लैक जींस और लाइट ग्रीन कलर के शूज पहन रखे थे। 4 / 6हाथ में उन्होंने एक स्पीकर ले रखा है जिसमें वो लगातार गाना सुन रहे थे।5 / 6इस लुक में रणवीर की कई फोटोज वायरल हुई हैं जिनका काफी मज़ाक बन रहा है।6 / 6कोई उन्हें तांत्रिक कह रहा है तो कोई उनका जोकर कहकर उनका मज़ाक उड़ा रहा है। कोई तो रणवीर सिंह को लाल परी बता रहा है।