1 / 6बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज 'कैट' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।2 / 6फिल्म में रणदीप हुड्डा एक पुलिस के मुखबिर की भूमिका में हैं।3 / 6फिल्म की स्टोरी पंजाब में बढ़ते नशे और पुलिस और अपराधियों को लेकर है।4 / 6रणदीप हुड्डा की CAT अगले महीने 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।5 / 6ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, फिल्म में कई फाइट सीन्स हैं।6 / 6CAT में रणदीप हुड्डा के अलावा सुविंदर विक्की, हसलीन कौर, गीता अग्रवाल, दक्ष अजीत सिंह, सुखविंदर चहल, केपी सिंह, काव्या थापर, दानिश सूद और प्रमोद पत्थल जैसे कलाकार शामिल हैं।