1 / 8अजय देवगन (Ajay Devgn), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), एन टी रामा राव (NT Rama Rao) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर आरआरआर (RRR Motion Poster) का मोशन पोस्टर रिलीज फैंस के सामने पेश कर दिया गया है2 / 8इस मोशन पोस्टर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है।3 / 8इस पोस्टर के जरिए फिल्म निर्माता ने आग और पानी की शक्ति को दर्शाने की कोशिश की है।4 / 8RRR के पोस्टर को खुद अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है5 / 8इस फिल्म RRR का तेलुगू में टाइटल 'रुद्रम रानम रुधिराम' है6 / 8वीडियो के माध्यम से बताया है कि उनकी फिल्म का नाम 'राइज रोर रिवोल्ट' है।7 / 8जीनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरन (Ram Charan) मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे8 / 8पोस्टर में एक आग के रूप में राम चरण और पानी के रूप में जूनियर एनटीआर दिखाई दे रहे हैं जो अपने एक ही दुश्मन के लिए अपने हाथ मिला रहे हैं।