1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी के दिनों को खूब एन्जॉय कर रही हैं, अब हाल ही में एमी ने सोशल मीडिया पर टॉपलेस होकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए काफी बोल्ड अंदाज में एक पिक्चर शेयर की है।2 / 8एमी जैक्सन की इस तस्वीर को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं, उनके इस अवतार को देखने के बाद ज्यादातर ने उनकी तारीफ की है।3 / 8इस फोटो को शेयर करते हुए एमी ने कैप्शन में लिखा है कि 'ग्रीस? नहीं... मेरा बेबी और मैं बैक गार्डन में अपनी गर्मियां बिता रहे हैं, तुम्हारी एक छोटी की झलक का इंतजार कर रही हूं! ऑफिशियली में अब प्रेगनेंसी के 33 हफ्ते में हूं।'4 / 8एमी इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर प्रेगनेंसी के दौरान की कई तस्वीरें फैंस के बीच साझा कर चुकी हैं।5 / 8एमी ने इस साल 1 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ से सगाई की है।6 / 8एमी आखिरी बार फिल्म '2.0' में नजर आईं थी।7 / 8इस फिल्म में एमी के साथ लीड रोल में अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए थे।8 / 8एमी सोशल मीडिया पर हमेशा से ही एक्टिव रहकर अपनी हर तस्वीर को शेयर करती रहती हैं।