1 / 823 अक्टूबर यानि आज बाहुबली स्टार प्रभास का जन्मदिन है और इस खास मौके पर मेकर्स ने प्रभास की फिल्म Saaho का #ShadesOfSaaho Chapter 1 यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है।2 / 8प्रभास का लुक देखने के बाद फैंस की बेताबी इस फिल्म 'साहो' को लेकर और भी बढ़ती नजर आ रही हैं। बाहुबली के बाद से प्रभास की इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।3 / 823 अक्टूबर 1979 को जन्मे प्रभास का असली नाम 'वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपट्टी' है। आपको पता होगा कि प्रभास तेलुगु फिल्मों के हीरो हैं।4 / 8प्रभास के लिए अभिनय में कदम रखना इतना मुश्किलों भरा नहीं रहा था। क्यों वह एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सूर्यनारायण राजू प्रोड्यूसर हैं। वहीं उनके चाचा कृष्णम राजू एक टॉलीवुड स्टार रहे हैं।5 / 8फैंस के दिलों पर राज करने वाले प्रभास ने साल 2002 में तेलुगु फिल्म 'ईश्वर' से अपने करियर की शुरुआत की थी।6 / 8प्रभास की फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे ज्यादा कमायी करने वाली फिल्में हैं।7 / 8बता दें प्रभास की फिल्म 'साहो' से बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं, इससे पहले श्रद्धा के रोल के लिए अनुष्का शेट्टी को लेने की खबर थी।8 / 8प्रभास की इस फिल्म में नील नितिन मुकेश नेगेटिव रोल में नजर आएंगे।