1 / 7शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपनी मम्मी बेला राजपूत (Bela Rajput) और बेटी मीशा (Misha Kapoor) के साथ मुंबई के बांद्रा में लंच एन्जॉय करने के बाद नजर आईं।2 / 7इस दौरान मीरा ब्लू कलर की ऑफशोल्डर शर्ट और रिप्पड जीन्स में दिखाई दीं।3 / 7मीरा हाल ही में अपने पति शाहिद कपूर के साथ बेहद बोल्ड में नजर आईं थी।4 / 7मीशा लंच के दौरान कलरफुल फ्रॉक में काफी क्यूट लग रही थीं।5 / 7मीरा और शाहिद ने साल 2015 में एक दूसरे से शादी की थी।6 / 7मीरा अक्सर ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।7 / 7मीरा ने पिछले साल शाहिद कपूर के बेटे जैन कपूर को जन्म दिया है।