1 / 10बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह ने बुधवार को इटली के विला देल बालबीएनलो (Villa del Balbianello) में शादी रचा ली और दोनों एक-दूसरे के हो गए हैं।, इस समय सोशल मीडिया पर दूल्हा बने रणवीर सिंह की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।2 / 10बता दें, दीपिका और रणवीर ने 13 नवंबर को सगाई सेरेमनी की और यह सेरेमनी पारंपरिक कोंकणी रीति रिवाज के साथ हुई थी। बताया गया कि बॉलीवुड के इस जोड़े की शादी दो रिवाजों से करने की योजना है। चूंकि दीपिका पादुकोण दक्षिण भारत से हैं तो 14 नवंबर को कोंकणी रिवाज से शादी की रस्म अदा की गई है।3 / 10वहीं रणवीर सिंह सिंधी परिवार से हैं तो 15 नवंबर यानि आज उनकी शादी सिंधी रीति-रिवाज से की जाएगी। साथ ही खाने का मैन्यू भी दोनों दिन अलग-अलग रहने वाला है। शादी में सिर्फ करीबी लोगों को बुलाया गया है।4 / 10रणवीर और दीपिका की इस शादी में उनके करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे, उनकी शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही हैं।5 / 10एक रिपोर्ट के अनुसार, जिस विला में रणवीर और दीपिका ने शादी की उस विला का एक दिन का किराया आठ हजार से दस हजार यूरो है यानि लगभग आठ लाख 20 हजार रुपये है।6 / 10ये किराया घंटे के हिसाब से तय किया गया है। यहां शादी और रिसेप्शन में लगने वाली कुर्सियों का किराया भी अलग से दिया जाता है। यहां एक कुर्सी का किराया 10 यूरो से अधिक है।7 / 10वहीं, कहा जा रहा है दीपिका और रणवीर अपनी शादी का रिसेप्शन 28 नवंबर को देने वाले हैं।8 / 10इसके लिए मुंबई का ग्रांड हयात होटल फाइनल किया गया है, जहां रिसेप्शन दिया जाएगा।, यह तस्वीर दीपिका के पापा प्रकाश पादुकोण की है।9 / 10होटल की इन तस्वीरों को देखने के बाद कहीं आपका मन भी इस शादी में शामिल होने का तो नहीं कर रहा है।10 / 10बता दें ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम से ली गई है।