1 / 6हाल ही में अमीषा पटेल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है।2 / 6अमीषा की इस फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' ने अब तक 3 दिनों में 4 करोड़ 30 लाख की कमाई कर ली है, इस फिल्म में अमीषा के अपोजिट सनी देओल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपडे और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं।3 / 6फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर करीबन 17 साल बाद कमबैक किया है।4 / 6अमीषा का यह बेहद बिंदास लुक सैलून सेशन के बाद जुहू में स्पॉट किया गया है, इस दौरान अमीषा तस्वीरें क्लिक कराती भी नजर आईं।5 / 6अमीषा पटेल ने भले ही अपने करियर की शुरुआत 'कहो ना प्यार है' से की थी, लेकिन उन्हें सही पहचान सनी देओल की फिल्म 'ग़दर' से मिली थी।6 / 6बता दें फिल्म 'कहो ना प्यार है' में अमीषा ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आईं थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी की थी।