1 / 8फिल्म एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है। लेकिन अभी एक्ट्रेस या उनकी फैमिली की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।2 / 8कल्कि कोचलिन आए दिन अपन बेबी बंप के साथ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं।3 / 8फोटोज से साफ पता लगता था कि वह अपने पहले बच्चे के लिए काफी उत्साहित थीं।4 / 8वह अपने अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बच्चे की मां बनी हैं। एक्ट्रेस के मां बनने की जानकारी सोशल मीडया से ही सामने आई है।5 / 8हाल ही में कल्कि कोचलिन ने कहा था कि वह वॉटर बर्थ के जरिए बच्चा पैदा करने का प्लान कर रही हैं। 6 / 8कल्कि कोचलिन ने बताया था कि उन्होंने और उनके बॉयफ्रेंड ने बच्चे का ऐसा नाम भी सोच लिया है जो बेटे या बेटी दोनों पर सूट करे।7 / 86 साल पहले कल्कि जब अनुराग कश्यप की पत्नी थी तो वह मां बनने के खिलाफ थीं लेकिन अब उन्हें परिवार की जरूरत महसूस हो रही थी।8 / 8