1 / 8बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फैंस की बीच अपनी फिल्मों से ज्यादा अजब-गजब कपड़ों को लेकर चर्चा में रहते हैं, हाल ही में रणवीर मुंबई के बांद्रा में एक बार अपने डिसेंट लुक के साथ दिखे।2 / 8रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म '83' के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं, इस फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।3 / 8इस फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे।4 / 8फैंस को इस फिल्म के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि यह फिल्म अगले साल यानि 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।5 / 8फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साकिब सलीम, एमी वर्क, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल और हार्डी संधू जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।6 / 8हाल ही में रणवीर सिंह फिल्म 'गली बॉय' में नजर आए थे।7 / 8इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में आलिया भट्ट दिखीं थी।8 / 8फिल्म 'गली बॉय' से पहले रणवीर 'सिम्बा' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं।