1 / 7बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं, उस दौरान मौनी के नया लुक देखने के बाद लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।2 / 7सोशल मीडिया पर मौनी को लेकर यूजर्स ने तरह तरह के कमेंट करने शुरू कर दिया, कई दर्शकों ने मौनी को 'प्लास्टिक' तक कह दिया।3 / 7मौनी हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बोले चुड़ियां' से भी बाहर हो चुकी हैं।4 / 7मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी रॉय को जिस रोल के लिए कास्ट किया गया था उस तरह का अभिनय मौनी ने नहीं किया। इसी वजह से मौनी को निकाल दिया गया। वहीं मौनी रॉय का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें पसंद नहीं आई इसलिए वो अभ फिल्म छोड़ रही हैं।5 / 7मौनी ने पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड डेब्यू किया है।6 / 7इस फिल्म में मौनी ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था।7 / 7मौनी आखिरी बार फिल्म 'रॉ' में नजर आईं थी।