1 / 6हाल ही में फिल्म 'पटाखा' का पहला गाना 'बलमा' रिलीज कर दिया है, इस गाने के लॉन्च पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने जमकर मस्ती की।2 / 6जैसा की इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यह बात साफ़ हो गई थी, कि फिल्म की कहानी दो बहनों पर आधारित होगी।3 / 6इस गाने में सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।4 / 6विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।5 / 6पटाखा एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान इस दौरान खूब मस्ती करती नजर आईं6 / 6सुनील ग्रोवर भी इस फिल्म लीड रोल में नजर आएंगे