1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के हाल ही में इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोवर्स हो गए हैं और इस खास मौके पर निधि ने अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है।2 / 8निधि ने अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'हम अब 3 मिलियन की मजबूत फैमिली हैं .. मेरे सभी प्रशंसक क्लबों और हर व्यक्ति को हर समय प्यार करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद।'3 / 8निधि ने बॉलीवुड में फिल्म 'मुन्ना माइकल' से डेब्यू किया था।4 / 8इस फिल्म में निधि के अपोजिट बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे।5 / 8निधि की डेब्यू फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो लेकिन इंडस्ट्री को एक नया चेहरा जरूर मिल गया।6 / 8बॉलीवुड फिल्मों के अलावा निधि ने पिछले साल फिल्म 'Savyasachi' से तेलुगु सिनेमा में कदम रख दिया है।7 / 8निधि आखिरी बार तेलुगु फिल्म मिस्टर मंजू में नजर आईं थी।8 / 8निधि की इस फिल्म का निर्देशन अखिल अक्किनेनी ने किया था।