1 / 8बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने हाल ही में अपने ताजा फोटोशूट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, इन अभी पिक्स में निधि हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं।2 / 8निधि अग्रवाल ने व्हाइट आउटफिट में इस फोटोशूट को कराते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'अपनी काबिलियत को हमेशा याद रखें।'3 / 8निधि की हाल ही में तेलुगु फिल्म 'iSmart Shankar' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई है।4 / 8निधि की इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ से ज्यादा' की शानदार कमाई कर ली है।5 / 8बॉलीवुड में निधि ने फिल्म 'मुन्ना माइकल' से डेब्यू किया था।6 / 8इस फिल्म में निधि के साथ लीड रोल में टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रॉनित रॉय थे।7 / 8सब्बीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।8 / 8निधि जल्द ही फिल्म 'मास्क' में नजर आएंगी।