1 / 8पिछले साल बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से डेब्यू करने के बाद मौनी लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, हाल ही में मौनी अपनी आगामी फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' (RAW) का प्रमोशन करने पहुंची।2 / 8मौनी की इस फिल्म में जॉन अब्राहम, सिकंदर खेर और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।3 / 8अक्षय की 'गोल्ड' के बाद मौनी की बॉलीवुड में 'रोमियो अकबर वॉल्टर' दूसरी फिल्म है, इसके अलावा एक साथ कई फिल्मों के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं।4 / 8प्रमोशन के दौरान मौनी के साथ फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' (RAW) के डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल भी मौजूद रहे।5 / 8इन दिनों मौनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के चलते भी काफी व्यस्त चल रही हैं।6 / 8अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में मौनी रॉय मुख्य खलनायिका के रूप में दिखेंगी।7 / 8इस फिल्म मौनी के साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका ने नजर आएंगे।8 / 8करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बन रही यह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 20 दिसंबर को रिलीज होगी।