1 / 8प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की छोटी बहन एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं2 / 8मीरा आए दिन सोशल मीडिया में फैंस के साथ अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर करती रहती हैं।3 / 8तस्वीरों को देख कोई भी यह कह सकता है कि फैशन और ग्लैमर के मामले में कहीां से भी वह अपनी चचेरी बहन प्रियंका से कम नहीं हैं।4 / 8मीरा चोपड़ा की तमाम ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं जिनमें उनका गजब का फैशन सेंस दिखता है।5 / 8मीरा अपनी बहन प्रियंका की तरह ही फैशन डीवा हैं।6 / 8बता दें कि मीरा चोपड़ा मूल रूप से साउथ की फिल्मों में काम करती हैं।7 / 8हालांकि वह अब हिंदी सिनेमा में भी एक्टिव होती दिख रही हैं।8 / 8मीरा चोपड़ा ने गैंग ऑफ घोस्ट, कलंक, Article 376 और 1920 लंदन जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।