1 / 8आज (24 अक्टूबर को) मल्लिका शेरावत का जन्मदिन है और आज वे पूरी 42 साल की हो गई हैं। 2 / 8मल्लिका शेरावत एक ऐसी एक्ट्रेस रह चुकी हैं जिनका एक समय था जब कई उनके चाहने वाले फैन्स मौजूद थे।3 / 8मल्लिका शेरावत का जन्म हरियाणा के हिसार में 24 अक्टूबर 1976 को हुआ था।4 / 8मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा था। 5 / 8घर से बगावत कर बॉलीवुड तक पहुंचने का उनका सफर काफी दिलचस्प है।6 / 8मल्लिका बॉलीवुड की एक ऐसी स्टार हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में इतने बोल्ड सीन और किस दी थीं , कि फैंस के बीच छा गई थीं।7 / 8फिल्म ख्वाहिश में मल्लिका ने 17 किसिंग सीन दिये थे, जिसके बाद वह जमकर चर्चा में आई थीं।8 / 8इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'मर्डर' करने के बाद मल्लिका का सेक्सी अंदाज हर दिल में खास हो गया था।