1 / 8सोमवार रात मुंबई में कपिल शर्मा और उनकी दुल्हन गिन्नी चतरथ के वेडिंग रिसेप्शन की धूम रही, कपिल की खुशियों में शामिल होने कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे2 / 8कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी दौरान अपने ही अंदाज में नजर आए 3 / 8कपिल शर्मा के आमंत्रण पर बॉलीवुड से तमाम सेलिब्रिटी मेहमान उनके वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए4 / 8अभिनेता जॉनी लीवर अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे5 / 8कॉमेडियन भारती अपने पति हर्ष के साथ एक दम खास अंदाज में पहुंची थी6 / 8सुनील ग्रोवर भी यहां अपने परिवार के साथ पहुंचे थे7 / 8शेखर सुमन भी यहां अपनी पत्नी के साथ शामिल होने पहुंचे थे8 / 8कपिल के साथ शो में पत्नी का रोल निभाने वाली सुमोना भी यहां पहुंची थीं