1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोएच्लिन इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं।2 / 8कल्कि ने कुछ दिनों पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था।3 / 8जवाब में कल्कि ने कहा- ट्रोलिंग होती है अगर आप गर्भवती हैं तो भी, अगर आप कोई सेलेब्रिटी नहीं है और समाज में अपनी राय रखते हैं तो भी लोग आपको लेकर राय बना लेते हैं।4 / 8कल्कि ने कहा- मैं शॉक्ड थी कि ये कैसा हो गया? हमने से सब प्लान नहीं किया था।5 / 8कल्कि ने बताया कि मैंने इसके बाद एक और टेस्ट कराया जिसके बाद ये कंफर्म हुआ कि हाँ मैं सच में प्रेग्नेंट हूँ। फिर मैं बहुत खुश थी। 6 / 8कल्कि ने बताया कि उनके परिवार, दोस्त और उनके बिल्डिंग वालों ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है। सब जानते हैं कि वो शादी से पहले प्रेग्नेंट हैं। 7 / 8कल्कि ने आगे बताया कि बेटा हो या बेटी वो दोनों के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। 8 / 8कल्कि का कहना है कि प्रेग्नेंसी के बाद से माँ को लेकर उनकी सोच काफ़ी बदल गई है।