1 / 12इस हफ्ते 17 अप्रैल को आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त की यह मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' रिलीज़ होने जा रही है, बीती रात मुंबई में इस फिल्म स्क्रीनिंग भी रखी। इस स्क्रीनिंग में कलंक की पूरी स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स भी मौजूद रहे।2 / 12आलिया भट्ट भी अपनी फिल्म देखने पहुंची।3 / 12सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रेडिशनल अवतार में स्क्रीनिंग के दौरान आईं नजर।4 / 12माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म 'कलंक' का अहम हिस्सा हैं।5 / 12वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर इस फिल्म में लीड एक्टर्स का रोल अदा कर रहे हैं।6 / 12आलिया भट्ट, करण जौहर, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन7 / 12कुणाल खेमू भी फिल्म देखने पहुंचे8 / 12हितेन तेजवानी अपनी पत्नी गौरी प्रधान के साथ फिल्म देखने पहुंचे9 / 12सोनाक्षी सिन्हा के मां पूनम सिन्हा भी बेटी की फिल्म देखने पहुंची10 / 12महसूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा11 / 12कोरियोग्राफर सरोज खान12 / 12अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता बच्चन