1 / 7कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की आगामी फिल्म 'कबीर सिंह' का इंतजार उनके फैंस बड़ी बेताबी से कर रहे हैं।2 / 7हाल ही में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर मुंबई के जुहू में फिल्म 'कबीर सिंह' का प्रमोशन करते नजर आए।3 / 7शाहिद पहली बार कियारा के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' के जरिए ऑनस्क्रीन नजर आएंगे।4 / 7कियारा और शाहिद इससे पहले एक म्यूजिक वीडियो 'उर्वशी उर्वशी' में नजर आए थे।5 / 7कियारा की यह फिल्म 'कबीर सिंह' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है।6 / 7कियारा हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'कलंक' में नजर आईं थी।7 / 7फिल्म 'कबीर सिंह' के बाद कियारा जल्द ही अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म 'गुड न्यूज़' में दिखेंगी।