1 / 6साउथ फिल्म के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काला' का टीजर रिलीज हो चुका है।2 / 6फिल्म में नाना पाटेकर एक नेता की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।3 / 6काला फिल्म में रजनीकांत का स्टाइलिश अंदाज देखने और डायलॉग सुनने को मिलेगा।4 / 6इस नई फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर की भूमिका में हैं।5 / 6फिल्म में रजनीकांत, नाना पाटेकर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी दिखेंगी।6 / 6फिल्म के टीजर लॉन्च होने के एक दिन बाद इसे यूट्यूब पर 61 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।