1 / 7जाह्नवी कपूर हाल ही में ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं, इस दौरान जाह्नवी बेहद हॉट और सेक्सी अंदाज़ में नजर आ रही हैं।2 / 7जाह्नवी कपूर को मंगलवार को नॉर्वे के वाणिज्य दूतावास ने 'शूटिंग स्टार ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया है।3 / 7बता दें जाह्नवी ने इस साल बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया है, इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर लीड में नजर आए थे।4 / 7मुंबई के मेट्रो आईनॉक्स में हुए इस सम्मान समारोह में अवॉर्ड लेते वक्त जाह्नवी कपूर ने कहा, इस वक्त यहां खड़े होकर किसी भी तरह से सम्मान पाने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।5 / 7अपने पापा बोनी कपूर के साथ जाह्नवी बच्चों के फोटो क्लिक कराती आईं नजर।6 / 7बाप और बेटी की बोन्डिंग आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।7 / 7बता दें जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हुई थी।