1 / 6जैकलीन फर्नांडीज लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रह रही हैं।2 / 6हाल ही में जैकलीन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।3 / 6इस वीडियो में जैकलीन अपने हाथों में एक जिंदा सांप लिए नजर आ रही हैं।4 / 6जैकलीन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा 'श्रीलंका के एक वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर में।'5 / 6जहां कई लोगों ने जैकलीन की तारीफ की, वहीं कई लोगों उन पर कमेंट भी किए।6 / 6कई लोगों ने जैकलीन को बहादुर महिला बताया।